MIRACLE

 

There was something about him that just really resonated with me. He was very genuine and unbelievably sweet.  Almost a few days, I stayed back to accompany him and the library became the best part while really getting to know him, and the rest is history.

I so know you hate reading all these boring crap. Its been a month together and I have memories down the lane. Recalling them brings back a smile.
JUST A FEW MINUTES –
Rest your eyes, honey”
I am not scribing love lore, any promises, but just an assurance to have me in all walks of ‘LIFE’. I have experienced all the wonderful emotions for you. A matter of surprises I am ready to deal with it. I have a gut feeling we have a long walk together.
Those highs lows, agony, sufferings I know it is eventually, difficult to deal.

 

TO MY DISTANT LOVE. — siriusforever

DSCN1015TO MY FAR AWAY LOVE AND FRIEND , For you I would walk a thousand miles and more To see your cheerful smile that I absolutely adore. I commit to cherish every minute of life i spend with You . Until the daylight sky is no longer the color blue […]

via TO MY DISTANT LOVE. — siriusforever

ज़िन्दगी

आ पहुँची है आज महफिले ज़िन्दगी इक नए दौर पर

मैं थपेड़े खा रहा था , तुफा मैं जैसे कश्ती

दर दर भटक रहा था इस ज़िन्दगी से पहले

मुझे कौन पूछता था, तेरी बंदगी से पहले

मैं तुम्ही को ढूंढता था इस ज़िन्दगी से पहले

तुम्ही को ढूंढता था इस जिन्दगी से पहले

   मैं था जहाँ में ऐसा , खाली सीप जैसा

      यूं तो हैं जहाँ में लाखों , तेरा जैसा कौन होगा

      तू ही रेहमत का दरिया , तेरा जैसा कौन होगा

 इक नए मोड़ पर एक नए दौर पर याद आयी है तू ज़िन्दगी

 ज़िन्दगी में आज भी जिंदा है ज़िन्दगी

लम्बी उम्र को न नापो , नापो इसकी गहराइयो को

कब किस के काम आई यह खुदगर्ज़ ज़िन्दगी

जीना तू सिखा दिया, तेरी बंदगी से पहले
मुझे कौन पूछता था, तेरी बंदगी से पहले
मैं तुम्ही को ढूंढता था , इस ज़िन्दगी से पहले

आशा-निराशा

.PhotoGrid_1457262751692.png

 

इस ही आँगन में बीत गए जीवन के वो सारे दिन

देखते ही देखते

ख्वाब भी रूठ गए ,

आँखों के आँसू भी सूख  गए ,

 

इन ही हाथो ने , कभी थामी तेरी हथेलिया , सिर्फ चलना ही नही तुझे गिरने से भी हर कदम पे बचाया

फिर क्यों तेरी हथेलिया – वीरानियों में मुझे यू छोड़ गए

 

आँसू भी सूख गए ,

सपने भी टूट गए

नादान ,नासमझ बच्चे मेरे क्यों बीच राह में यू छोड़ गए

 

आज भी वहीँ हूँ तेरे इंतज़ार में ,

सोचती हूँ तू आएगा। .

तू कैसे भूल  गया उस माँ को –

मैंने तो हर पल तेरी सलामती की मंगल कामना करी

आज भी उसी आँगन में बैठी सोचती हूँ –

एक दिन ऐसा आएगा , जब तरसेंगी तेरी आँखे मेरे लिए

फिर घर तू  लौट आएगा

दिल में तू दर्द न रखना ,

जिगर मेरा पसीज जायेगा

किन्तु , जीवन है अब ढलने वाला .

बहुत देर न करना –

कही चली न जाऊ दूर बहुत

की मेरा आँचल तुझे फिर याद आएगा।

-प्रज्ञा थपलियाल